बी.ए. की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, कारणों का नहीं चला पता

ललितपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा विरधा में उस समय सनसनी फैल गई जब बी.ए. की एक छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा विरधा निवासी भरत साहू की 16 वर्षीय पुत्री संध्या ने बीते मंगलवार की रात किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अचानक हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विरधा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल ललितपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने संध्या को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार संध्या ललितपुर के एक कॉलेज में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ी थी। परिजनों ने बताया कि उसने किन कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।