उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
उपचुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ललितपुर। नगर पालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव को लेकर डीएम अमनदीप डुली और एसपी मो. मुश्ताक ने गुरुवार को अमरपुर मंडी स्थित मतगणना स्थल व नगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार , क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी अनुराग अवस्थी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतदान के निर्देश दिए।