उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
छाबड़ा बस की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत

ललितपुर। बिरधा क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बिरधा बाईपास पर झांसी से सागर रूट पर, छावड़ा कम्पनी की चलने वाली बस UP 93 BT 1737 और मोटरसाइकिल UP 94 AJ 2064 में जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंगाराम (35) व राजेश (30), दोनों निवासी बिरधा, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



