ललितपुर नगर पालिका उपचुनाव: सुबह 01 बजे तक मतदान 21.30%

ललितपुर। नगर पालिका परिषद ललितपुर के अध्यक्ष पद के उपचुनाव में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ। नगर क्षेत्र के 49 मतदान केंद्रों के 136 बूथों पर मतदाता कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी तथा दो निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। वही सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच देखने को मिली रही हैं।
सुबह के शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, मतदाताओं की सक्रियता बढ़ती दिखाई दी। निर्वाचन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक कुल 21.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
सेक्टरवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा—
सेक्टर-1: महिला 26.51%, पुरुष 33.64%, कुल 30.07%
सेक्टर-2: महिला 12.32%, पुरुष 20.97%, कुल 16.64%
सेक्टर-3: महिला 19.86%, पुरुष 28.26%, कुल 24.06%
सेक्टर-4: महिला 27.04%, पुरुष 20.13%, कुल 23.58%
सेक्टर-5: महिला 14.98%, पुरुष 23.15%, कुल 19.06%
सेक्टर-6: महिला 8.60%, पुरुष 27.50%, कुल 18.05%
सेक्टर-7: महिला 8%, पुरुष 13%, कुल 10.50%
सेक्टर-8: महिला 17.34%, पुरुष 22.53%, कुल 19.93%
सेक्टर-9: महिला 15.79%, पुरुष 22.50%, कुल 19.14%
सेक्टर-10: महिला 21.02%, पुरुष 22.38%, कुल 21.70%
प्रारंभिक चरण में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदाता अधिक संख्या में बूथों पर पहुंचे। हालांकि, चुनाव अधिकारियों का मानना है कि दोपहर बाद मतदान की रफ्तार में तेजी आने की संभावना है।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सतर्कता के साथ डटे हुए हैं। अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है, जिससे मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न हो रही है।