एलयूसीसी कंपनी में निवेश के नाम पर युवक से ठगी, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

बांसी जखौरा रोड स्थित एजेंट द्वारा एल यू सी सी के पैसों से खरीदी जा रही है जमीन
(बांसी)ललितपुर। जिले में एलयूसीसी कंपनी के नाम पर निवेश से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक किसान ने अपने ही परिचित पर धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया है।कस्बा बाँसी निवासी दीपचंद कुशवाहा पुत्र सुरेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक ललितपुर को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उन्होंने राजाराम पुत्र छोटेलाल अहिरवार निवासी बाँसी के माध्यम से एलयूसीसी कंपनी में 83 हजार रुपये का निवेश किया था। लेकिन निवेश के बाद न तो कंपनी ने कोई रिटर्न दिया और न ही राजाराम ने उनकी रकम लौटाई।शिकायतकर्ता दीपचंद कुशवाहा का कहना है कि जब उन्होंने बार-बार अपने पैसे की मांग की, तो राजाराम उन्हें गुमराह करने लगा और धमकाने पर उतर आया। दीपचंद के अनुसार, राजाराम ने फोन पर कहा कि “कंपनी डूब गई है, अब तुम्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा” और झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी भी दी। दीपचंद ने बताया कि वे एक सामान्य किसान परिवार से हैं, और उनकी मेहनत की पूरी कमाई इसी निवेश में लगी हुई है। अब वह न सिर्फ आर्थिक नुकसान से बल्कि मानसिक तनाव से भी गुजर रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई जाए। पीड़ित का कहना है कि शिकायत दिए जाने के बावजूद अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।