ललितपुर में कुएं में नहाते समय छात्र की पानी में डूबकर मौत , बेटे का शव देख मां हुई बेहोश

ललितपुर में कुएं में नहाते समय एक छात्र की डूबने से मौत हो गई, परिजन उसके शव को निकाल कर अस्पताल पहुंचे ,जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया ,
थाना बार के ग्राम बस्तगुनवा निवासी 12 वर्षीय कक्षा 6 वीं का छात्र अभिषेक कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय मनीष गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे के दरम्यान स्कूल से घर लौटा था , कपड़े उतारकर , घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं पर नहाने चला गया ,साथ मे उसके चचेरा भाई सुरेंद्र भी साथ मे था ,वह कुएं के पास बैठ गया है । जब अभिषेक कुएं में किनारे बैठकर नहा रहा था ,अचानक वह कुएं में डूब गया , जब काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो छोटे भाई भूपेंद्र ने इसकी जानकारी परिजनों को दी , परिजन मौके पर पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले आए , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
वहीं बेटे का शव देख मां बेहोश हो गई ।