उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
भीषण सड़क हादसा: मूंगफली से भरे ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में चालक की मौके पर मौत

ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौशाला नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। मूंगफली से भरे ट्रैक्टर और एक कंटेनर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान पीछे से आ रही एक टैक्सी भी इन वाहनों की चपेट में आ गई, हालांकि टैक्सी सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों वाहनों को सड़क के किनारे हटवाकर नेशनल हाईवे पर यातायात पुनः सुचारू कर दिया गया।
हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।