उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में खाद्य की कालाबाजारी के बाजीगर पुलिस की गिरफ्त में

ललितपुर में खाद्य की कालाबाजारी के बाजीगर पुलिस की गिरफ्त में,
खाद्य वितरण दुकान के मुनीम के हस्ताक्षर कर फर्जी पर्ची पर सैकड़ों खाद्य की बोरियो की चोरी,
संदेह होने पर दुकान के संचालक ने तीन लोगों को पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द,
पिछले कई वर्षों से खाद गोदाम पर मुनीम की फर्जी पर्ची पर चल रहा था खाद चोरी का खेल,
संदेह होने पर पकड़े गए तीन युवकों ने खोला फर्जीवाड़े का खेल,
सदर कोतवाली अंतर्गत खाद व्यापारी अनिल डोंगरा की गोदाम का मामला।