उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में दीपवली की पूजा करने से पहले बुजुर्ग महिला को सांप ने डसा ,हुई मौत

परिजन बोले खेत पर मक्का की रखवाली करने के दौरान डसा , घर में पूजा करने के लिए जाने वाले थे
ललितपुर में खेत पर रखी मक्का की रखवाली करते समय बुजुर्ग महिला 65वर्षीय प्रेमरानी निवासी खिरिया उमरी को सांप ने डस लिया ,जिसके चलते उसकी मौत हो गई , वहीं परिजनों ने बताया कि पहले झाड़ फूंक कराने ले गए ,जहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं ,हुआ, उसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । चिकित्सको ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया । परिजनों ने बताया कि दीपावली पर्व के चलते घर मे पूजा की तैयारी चल रही थी ,लेकिन दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई ।