ललितपुर में अमर शहीदों को पुलिस स्मृति दिवस पर किया गया याद

एसपी मुश्ताक बोले पुलिस स्मृति दिवस प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने कर्तव्य, अनुशासन व देशभक्ति की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है
ललितपुर में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीद हुए पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में याद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो ,मुश्ताक द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन अमर वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी जिन्होंने अपने कर्तव्य पालन के दौरान राष्ट्र सेवा हेतु सर्वोच्च बलिदान दिया ।
पुलिस अधीक्षक मो ,मुश्तक ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस स्मृति दिवस प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने कर्तव्य, अनुशासन व देशभक्ति की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है तथा शहीद पुलिसकर्मियों का बलिदान समस्त पुलिस परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस मौके पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, तालबेहट रक्षपाल सिंह , , प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।