उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में छूटा महिला का पैसों से भरा पर्स , महिला को दौड़ते देख गार्ड ने ट्रेन रुकवाई, जिसके बाद मिल गया पर्स

ललितपुर ।मंगलवार की दोपहर ललितपुर स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में महिला यात्री अमिता का हजारों रुपये से भरा पर्स छूट गया , ट्रेन बीना स्टेशन के लिए रवाना हुई थी,महिला ने ट्रेन के गार्ड को जानकारी दी,जिसके बाद गार्ड ने ट्रेन को रुकवा दिया ,उसके बाद महिला यात्री दौड़ते हुए एसी कोच में पहुंची और बर्थ पर रखे पर्स को उठाकर लाई, पर्स मिलने के महिला ने रेल गार्ड का धन्यवाद दिया