उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
मुंबई से फिरोजपुर जा रही पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से निकला धुंआ , ललितपुर स्टेशन पर बदला गया इंजन ,45 मिनिट बाद रवाना हो सकी ट्रेन

मुंबई से फिरोजपुर जा रही गाड़ी संख्या12137 पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन के इंचन ने धुंआ छोड़ दिया ,जिसके चलते ललितपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन का इंजन बदल गया ,जिसके बाद 45 मिनिट बाद झांसी की ओर रवाना किया गया ।