उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अवैध तमंचा के साथ युवक पकड़ा

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में, एएसपी कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना पूराकलां पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान थाना पूराकलां अंतर्गत ग्राम बलरगुवां निवासी कृष्णपाल सिंह उर्फ मंझले राजा पुत्र स्व.नत्थूसिंह को ग्राम पतारा से हिरासत में लिया है। कृष्णपाल सिंह के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ 188/25 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। अभियुक्त को पकडऩे वाली पुलिस टीम में उ.नि.नरेन्द्र सिंह, का.भगवान सिंह, का. विष्णु प्रताप सिंह शामिल रहे।