उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ग्राम दैलवारा में लेडलाइन फोन का खंभा चोरी कर टपरे में लगाया, मामला पुलिस तक पहुँचा

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दैलवारा चौकी क्षेत्र के ग्राम दैलवारा में सरकारी संपत्ति चोरी का मामला सामने आया है। ग्राम के बाजार में लगे लेडलाइन फोन के खंभे को एक व्यक्ति द्वारा चोरी कर अपने निजी उपयोग में लेने का आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने बाजार में लगे लेडलाइन फोन के खंभे को चोरी से काट लिया और उसे अपने घर के टपरे में प्रयोग कर लिया। यह कार्य सरकारी संपत्ति की चोरी की श्रेणी में आता है।
इस संबंध में यशपाल सिंह पत्रकार पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी आजादपुरा, ललितपुर द्वारा चौकी इंचार्ज दैलवारा को एक लिखित तहरीर दी गई है। तहरीर में आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।



