उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

खेत में पानी देने को लेकर विवाद में महिला समेत दो पुत्रों की पिटाई, महिला की हालत गंभीर

 

 

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अनौरा में खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक ही गांव के कुछ लोगों ने महिला सहित उसके पुत्रों पर हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम अनौरा निवासी सुनीता पत्नी राघवेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक  को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते 22 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे उनके पुत्र कृष्णपाल सिंह व प्रवेन्द्र सिंह खेत में पानी दे रहे थे। इसी दौरान गांव के ही दो दबंग व्यक्ति और उनकी पत्नी मौके पर पहुंच गए और खेत से पानी निकलने की बात को लेकर विवाद करने लगे।

 

पीड़िता के अनुसार, उसके पुत्रों ने समझाया कि पानी गलती से नहीं निकला है, यदि कोई नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई करने को तैयार हैं। इस पर आरोपित आक्रोशित हो उठे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जब सुनीता बीच-बचाव करने पहुंचीं तो आरोपितों ने उन्हें पकड़कर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया, जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

 

घटना की चीख-पुकार सुनकर सुनीता के पति राघवेन्द्र सिंह व आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव किया। परिजनों ने घायल महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ललितपुर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

 

घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। प्रार्थनी ने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *