उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
महिला की पिटाई के बाद बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

ललितपुर। थाना बार क्षेत्र के ग्राम धमना में मारपीट की घटना के बाद एक वृद्धा की मौत हो गई। ग्राम निवासी सुनील बंशकार ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात उसकी पत्नी नेहा के साथ गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। बीच-बचाव में आई उसकी दादी सेमरावारी को भी पीटा गया, जिनकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा है, जबकि चार अन्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। सुनील ने उच्चाधिकारियों से आरोपियों की गिरफ्तारी व परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



