LUCC मामला: बागपत में अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर 5 करोड़ की ठगी का मुकदमा, ललितपुर से भी जुड़े हैं तार

ललितपुर । फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में दोनों समेत 22 लोगों पर बागपत कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। यह वही कंपनी है जिसके खिलाफ छह माह पहले ललितपुर में भी ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस के अनुसार, कंपनी के संचालकों ने निवेशकों को पांच साल में रकम दोगुनी करने का लालच देकर ललितपुर, झांसी, जालौन, मध्य प्रदेश सहित आठ राज्यों में हजारों लोगों से अरबों रुपये की वसूली की थी। शुरुआती कुछ महीनों तक ब्याज देने के बाद अचानक कंपनी के दफ्तर बंद कर दिए गए और सभी एजेंट व अधिकारी फरार हो गए।
बागपत में दर्ज ताजा मुकदमे में अभिनेता श्रेयस तलपड़े को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर और आलोक सिंह को निदेशक बताया गया है। आरोप है कि उनके प्रचार से प्रभावित होकर निवेशकों ने अपनी जमा पूंजी कंपनी में लगा दी।
ललितपुर पुलिस का कहना है कि पहले से दर्ज प्रकरण की जांच जारी है। यदि बागपत में दर्ज एफआईआर से संबंध जुड़ता है तो दोनों मामलों की संयुक्त जांच की जाएगी।
जिले में चर्चा है कि अभिनेता का नाम जुड़ने से लोगों ने कंपनी पर आंख मूंदकर भरोसा किया, लेकिन अब जब रकम डूब गई है तो सभी निवेशक पुलिस और प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं।



