आशिकी के चक्कर में दो गुटों में जमकर मारपीट, सड़क पर मचा हंगामा – पुलिस ने कुछ युवकों को लिया हिरासत में

महरौनी। आशिकी के एक मामले को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि पहले पक्ष के कुछ युवकों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। वहीं, जब पीड़ित युवक के साथी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने भी दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस के सामने ही दोनों गुटों के बीच बीच सड़क पर लात-घूंसों से मारपीट होती रही।
मारपीट का पूरा घटनाक्रम नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर टूट पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे कुछ युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क के बीच में हुई इस मारपीट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।



