कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

ललितपुर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल किया है। जारी आदेश के अनुसार कई थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं।
जिसमे निरीक्षक राजीव कुमार वैश को प्रभारी निरीक्षक नाराहट से हटाकर प्रभारी निरीक्षक जखौरा बनाया गया है, उपनिरीक्षक पारूल चंदेल को थानाध्यक्ष सौजना से हटाकर थानाध्यक्ष नाराहट का कार्यभार सौंपा गया है, उपनिरीक्षक अजय पाल को थाना सौजना से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष सौजना के रूप में नियुक्त किया गया है, उपनिरीक्षक वरुण कुमार गौतम को थाना सौजना से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष बालाबेहट बनाया गया है।
उपनिरीक्षक अनीता देवी को महिला थानाध्यक्ष पद सौंपा गया है, उपनिरीक्षक अजीत सिंह, जो थानाध्यक्ष बालाबेहट के पद पर कार्यरत थे, उन्हें पुलिस लाइन में गैर जनपद स्थानांतरण हेतु कार्यमुक्त किया गया है और उपनिरीक्षक स्वाति शुक्ला, थानाध्यक्ष महिला थाना को पुलिस लाइन में गैर जनपद स्थानांतरण हेतु कार्यमुक्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए इस फेरबदल को जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



