उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अजमेर जाते समय ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

ललितपुर। बांसी के मोहल्ला ढिमरौला निवासी राजू रैकवार का पुत्र भागचन्द्र रैकवार उम्र लगभग 28 वर्ष काम के सिलसिले में अपने साथियों के साथ 23 अक्टूबर की दोपहर राजस्थान के अजमेर के लिए निकला था। बताया गया कि अजमेर स्टेशन पहुंचने से लगभग आठ किलोमीटर पहले देर रात करीब दो बजे ट्रेन से गिर जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में आई गंभीर चोट के चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के बड़े भाई भज्जू रैकवार ने बताया कि भागचन्द्र का शव बांसी लाया जा रहा है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।
परिजनों के अनुसार, भागचन्द्र अजमेर स्टेशन पहुंचने से महज आठ मिनट पहले ही हादसे का शिकार हो गया। परिवार में अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से मातम छा गया है।



