साइबर क्राइम पुलिस ने चोरी के मोबाइल बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

ललितपुर। साइबर क्राइम थाना पुलिस की टीम ने चोरी के मोबाइलों को सस्ते दामों पर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 09 मोबाइल फोन बरामद किए। मोबाइलों की अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी विवेक राठौर, पुत्र राजकुमार राठौर, उम्र 21 वर्ष, निवासी बालाजी मंदिर के पीछे, तालाबपुरा थाना कोतवाली के खिलाफ धारा 303(2), 318(4), 317(2) बीएनएस व 66(डी) आईटी एक्ट में मामला दर्ज है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल चोरी कर फोन-पे के माध्यम से लगभग एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर सतत ट्रैसिंग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी अभियान में शामिल टीम में
नि.कृष्णदेव यादव, साइबर क्राइम थाना, उ.नि. विनीत कुमार सिंह, साइबर क्राइम थाना,उ.नि.गौतम पूनिया, साइबर क्राइम थाना और का.पवन कुमार यादव, साइबर क्राइम थाना शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और साइबर टीम चोरी व धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।



