रेलवे कर्मचारी की करंट लगने से मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप, अधिकारी बोले होगी जांच

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के माताटीला स्थित रेलवे सेक्शन में शनिवार को कार्य के दौरान एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक रेलवे लाइन में कार्यरत था। परिजनों ने रेलवे अधिकारियों और ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर बंसीधाम कॉलोनी के सामने निवासी तुलाराम रैकवार के भतीजे शिवम रैकवार माताटीला रेलवे सेक्शन में कार्यरत थे। बताया गया कि शिवम रेलवे के एसएसपी और एटी ट्रांसफार्मर की जांच के कार्य में लगे थे। मौके पर एसएसई ठेकेदार एवं जेई के निर्देशन में कार्य किया जा रहा था।
प्रार्थी के अनुसार, कम्पनी क्रिसांगनी के अधीन कार्यरत रेलवे कर्मचारी रोशन राज, अनंत तिवारी, मनीष बैद्ध, विमल किशोर, जितेंद्र एवं अनिल यादव माताटीला एसएसपी पर कार्य कर रहे थे, जबकि शिवम और साबिर खान एटी ट्रांसफार्मर की जांच कर रहे थे।
आरोप है कि ठेकेदार और कर्मचारियों ने शिवम को बताया कि लाइन बंद है और उसे ट्रांसफार्मर चेक करने को कहा गया। इस पर शिवम खंभे पर चढ़ गया, लेकिन अचानक करेंट आने से वह नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना हैल्पर साबिर खान ने परिजनों को दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां कोई भी रेलवे कर्मचारी मौजूद नहीं था। बाद में सभी कर्मचारी सरकारी अस्पताल में पाए गए, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के चाचा तुलाराम रैकवार ने कोतवाली तालबेहट में प्रार्थना पत्र देकर उक्त अधिकारियों, ठेकेदार और कर्मचारियों पर लापरवाही से कार्य कराने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामले की तहरीर प्राप्त कर जांच प्रारंभ कर दी है।
अधिकारी बोले मामले की होगी जांच
आपको बता दें ललितपुर जिले माताटीला रेलवे स्टेशन पर 25 अक्टूबर शनिवार की दोपहर में बिजली के खम्भे पर काम करते समय करंट लगने से एक प्राइवेट कर्मचारी की मौत हो गई थी ,रविवार को मृतक के परिजनों ने रेलवे में कार्यरत प्राइवेट कम्पनी के कर्मचारियों पर लापरवाही से काम कराने वाले कर्मचियो पर कार्रवाई व मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की मांग को लेकर ललितपुर रेलवे स्टेशन के पास सीनियर इंजीनियर विद्युत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर दिया । वही आरपीएफ व जीआरपी कर्मिचारी मौके पर पहुंच गए ।



