उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
विद्युत विभाग की लापरवाही कही न लेले बड़ी घटना का रूप, जमीन पर खुले विद्युत बॉक्स

ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला जुगपुरा मे जया मेडिकल बाली गली मे विद्युत विभाग की लापरवाही इस कदर हाबी हैं कि उन्हें आमजन की जिंदगी से कोई मतलब नहीं हैं।
विभाग द्वारा मोहल्ला के अनेक स्थानों पर विभाग द्वारा ऐसे ही कई जगह खुले बॉक्स छोड़ दिए गए हैं, जिससे मोहल्ले वासियो को विद्युत करंट फैलने का अंदेशा बना रहता हैं। मोहल्लेवासियो का कहना हैं मोहल्ले मे अनेक जगह विभाग द्वारा लापरवाही बारती गई हैं, मोहल्ले मे विद्युत बॉक्स नीचे होने के चलते बच्चों को काफ़ी समस्या होती हैं। इसके अलावा करंट फैलने का भी अंदेशा बना रहता हैं।



