उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मऊ प्रकरण में एकतरफा कार्यवाही का आरोप क्षत्रिय महासभा ने दिया ज्ञापन

निष्पक्ष जांच की मांग उठायी
ललितपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने पुलिस अधीक्षक के नाम एएसपी कालू सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुये ग्राम पंचायत मऊ में हुये विवाद के बाद की गयी कार्यवाही को एक तरफा बताते हुये निष्पक्ष जांच के बाद कार्यवाही की मांग उठायी है। बताया कि ग्राम पंचायत मऊ में जगदीश सिंह परमार, देवेंद्र, रघुनंदन, अज्ञात दो पक्षो में बच्चों की लड़ाई को लेकर विवाद हो गया था, जिसमे दोनों पक्षों को चोटें आई थी।जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तालबेहट ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए जगदीश सिंह आदि पर मुकदमा लिख दिया गया, जो न्यायोचित नही है। एसपी से कि उच्च स्तरीय जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग उठायी गयी, इस दौरान एएसपी ने आश्वासन दिया। कोई दोषी बक्शा नही जाएगा, अति शीघ्र कार्यवाही होगी। जिस पर संगठन ने उनका आभार जताया। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह, महामंत्री भगवत सिंह बैस, धर्मेन्द्र सिंह परमार, राजेन्द्र सिंह, अजय प्रताप सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह बैस, देवेंद्र सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह बुन्देला, अभिमन्यु सिंह वघेल, राजेन्द्र सिंह परमार, सत्यप्रताप सिंह परमार,यशपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, दीपक राजा बुन्देला, वीपेंद्र सिंह परमार, भारत भूषण, नैतिक राजा, योगेन्द्र सिंह, जगत सिंह, साहब सिंह बुन्देला, चन्द्रभान सिंह, अमित राजा, विशेष राजा, सौरभ राजा, निशांत राजा, उदय प्रताप सिंह, जगत सिंह, अरुण राजा, सौरभ राजा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *