उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मनाया गया विश्व मोटापा दिवस

ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आज 27 अक्टूबर को विश्व मोटापा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. मयंक कुमार शुक्ला ने जंक फूड से बचने, संतुलित आहार लेने और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. पवन सूद ने मोटापे से होने वाली बीमारियों और रोकथाम के उपाय बताए, जबकि मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुनैना सूद ने मोटापे के मानसिक प्रभाव और सही आहार के महत्व पर प्रकाश डाला। बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. आकृति यादव ने बच्चों में सही खान-पान और नींद के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य डॉ. श्रुति सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गजेन्द्र सिंह, विभागीय चिकित्सक, इंटर्न एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



