उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मिनी मैराथन में जमकर दौड़े सिपाही

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आज दिनांक 28.10.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, ललितपुर में मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर कालू सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
प्रतियोगिता में पुलिस अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं रिक्रूट आरक्षियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने दौड़ में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और फिटनेस का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में उत्साह का वातावरण रहा।



