बांसी में कार और बाइक की टक्कर में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत, एक घायल

बांसी में कार और बाइक की टक्कर में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार जारी है।
यह हादसा रविवार शाम करीब 5:30 बजे बांसी पुलिस चौकी के पास हाईवे पर हुआ। ललितपुर की ओर मुड़ते समय एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी।
हादसे में बाइक चालक और उस पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें एंबुलेंस से तालबेहट भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया था।
मृतक की पहचान ग्राम छिपाई, थाना जखौरा निवासी 28 वर्षीय अजय सेन के रूप में हुई है। अजय की सोमवार को झांसी में उपचार के दौरान मौत हो गई।
उसी गांव का घायल राजू सेन अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजय के सिर में गंभीर चोट लगी थी। उनका कहना था कि यदि अजय ने हेलमेट पहना होता तो सिर की चोट से बचा जा सकता था।



