उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
रेलवे ट्रैक पार करते समय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

ललितपुर। थाना जाखलौन क्षेत्र के ग्राम पिपरई निवासी 65 वर्षीय सरमन उपाध्याय पुत्र हरदास की मंगलवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरमन उपाध्याय कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज ललितपुर में हो रहा था। दवा लेने के लिए वे धौरा रेलवे स्टेशन से ललितपुर जा रहे थे। बताया गया कि उन्होंने टिकट लेकर प्लेटफॉर्म से पटरी पार करने का प्रयास किया, इसी दौरान गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक सरमन उपाध्याय पूजा-पाठ का कार्य करते थे। उनके दो पुत्र और एक पुत्री है।



