उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

सदर तहसील में 36 लेखपालों के कार्यक्षेत्र बदले, उपजिलाधिकारी ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

 

 

ललितपुर। सदर तहसील में लंबे समय बाद राजस्व विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार के आदेश 29 अक्टूबर के तहत कुल 36 लेखपालों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। यह स्थानांतरण जिलाधिकारी के पत्र 12 सितंबर एवं आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, के पत्र

3 सितंबर के अनुपालन में वार्षिक स्थानांतरण नीति के तहत प्रशासनिक एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

 

सदर तहसीलदार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी राजस्व निरीक्षक संबंधित लेखपालों के कार्यक्षेत्रों का चार्ज हस्तांतरण व हस्तगत कराना सुनिश्चित करें तथा चार्ज की प्रतियां कार्यालय में प्रस्तुत करें। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

 

स्थानांतरण सूची के अनुसार कई लेखपालों को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया है।

अभिषेक तिवारी को खितवांस से सतगता, मनीष कुमार को चढरू से अड़वाहा (इंचार्ज सतरवांस, कचनौदाकलां), सोमिल गुप्ता को पटसेमरा से घिसौली (इंचार्ज पटसेमरा), शरद पाठक को तालगांव से सांकरवारकलां (इंचार्ज चढरू), सूर्यप्रताप सिंह को खजुरिया से मैनवारा (इंचार्ज खजुरिया), अभिषेक चतुर्वेदी को टेंनगा से भैलवारा (इंचार्ज टेंनगा), हर्षित अग्रवाल को सतरवांस से करगन और शशांक पस्तोर को कल्यानपुरा से झरकौन (इंचार्ज गनगौरा, तालगांव, कल्यानपुरा) भेजा गया है। उन्हें आईजीआरएस संबंधी कार्यों का पर्यवेक्षण भी सौंपा गया है।

 

इसी क्रम में जितेन्द्र कुमार यादव को जिजयावन से मैलवाराकलां (इंचार्ज धोवनखेरी), दीपेन्द्र राजपूत को जिजयावन से अनौरा (इंचार्ज टीकरातिवारी, नौहरकलां), देवेन्द्र झॉ को धोवनखेरी से बरौदास्वामी, ईशान खांन को खिरिया छतारा से रजवारा (इंचार्ज खिरिया छतारा), सौरभ गौतम को भौरदा से अंधियारी (इंचार्ज भौरदा), दीपक गौतम को मैलवाराकलां से अनौरा, राकेश कुमार साध्य को अंधियारी से ननौरा तथा अजय प्रताप सिंह को कुआंतला से मसौराखुर्द (इंचार्ज नदनवारा) भेजा गया है।

 

वहीं दीनदयाल मिश्रा को नदनवारा से रौंडा, रविकान्त को ललितपुर से ललितपुर (ब) (मसौराकलां लियन पर), तनुज जैन को देवगढ़ से धौर्रा, संतोष कुमार सचान को दावनी से बिरधा, निशा चिड़ार को बम्हौरीकलां से भरतपुरा, और विश्वविजय सिंह को पटौराखुर्द से ककरूवा, कुमरौल, सिलगन, रांडा, अमरपुर (इंचार्ज मसौराकलां) भेजा गया है। उन्हें तहसील कार्यालय (बीआरसी) में निर्वाचन कार्यों की जिम्मेदारी भी दी गई है।

 

इसी तरह रिजवान खॉन को अड़वाहा से नयागांव (इंचार्ज मैखुवां), क्रिम सिंह निरंजन को करगन से जमुनियां (इंचार्ज पिपरई), हनी खॉन को गनगौरा से झरकौन (सम्बद्ध मुलेख कम्प्यूटर), शिवकुमारी को नदनवारा से घटवार (इंचार्ज निवाई), अमित कुमार श्रीवास्तव को जाखलौन से देवगढ़, संजीव कुमार मिश्रा को सतगता से बम्हौरीकलां (इंचार्ज पंचमपुर), राजेश कुमार शर्मा को सांकरवारकलां से बजर्रा (इंचार्ज खितवांस), विपुल कुमार तिवारी को मडवारी से टौरिया (इंचार्ज मडवारी), अरूण कुमार प्रजापति को बरौदास्वामी से लागौन (इंचार्ज चमरउवा), संदीप कुमार को भैंसाई से देवरी (इंचार्ज भैंसाई), उत्कर्ष नामदेव को देवरी से किसलवांस, तथा आकाश अग्रवाल को तहसील तालबेहट से बख्तर (इंचार्ज कुआंतला) में तैनात किया गया है।

 

यह आदेश राजकीय कार्यहित में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। तहसीलदार ललितपुर ने सभी स्थानांतरित लेखपालों को निर्देश दिए हैं कि वे समय से चार्ज ग्रहण कर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यभार संभालें ताकि राजस्व कार्य प्रभावित न हों।

 

इस फेरबदल को तहसील प्रशासन में कार्यक्षमता बढ़ाने और राजस्व कार्यों को गति देने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *