उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सरदार पटेल जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निकाली गई मशाल यात्रा

ललितपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने नगर में भव्य मशाल यात्रा निकाली। इस दौरान नगर के समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया, जो इस मशाल यात्रा के संयोजक भी रहे। तहसील संयोजक धनंजय दुबे सहित अभाविप के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जोश और देशभक्ति के नारों के साथ यात्रा में शामिल हुए।
मशाल यात्रा के दौरान सरदार पटेल के एकता और राष्ट्रनिर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।



