उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
		
	
	
ललितपुर में पिकअप चालकों ने परिवहन अधिकारी की तानाशाही से परेशान होकर किया चक्का जाम

ललितपुर में पिकअप चालकों ने परिवहन अधिकारी की तानाशाही से परेशान होकर चक्का जाम कर दिया।
पिकअप चालकों ने NH 44 पर पिकप गाड़ियों को खड़ा कर दिया जिससे लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया,,चालकों का आरोप है कि सड़क पर जाम लगने की वजह से उनकी गाड़ियों भी जाम में फंसी हुई थी उसी दौरान आरटीओ ने उनकी पिकप का चालान किया और गाड़ी अपने साथ ले जाने पर अड़ गए,,,जिसके बाद सभी पिकप चालक लामबंद हो गए और आरटीओ के विरोध में राष्ट्रीय राज्यमार्ग जाम कर दिया।
 
				 
					
 
						


