नवागत जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस

ललितपुर। सदर तहसील परिसर स्थित सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक मो. मुस्ताक, मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ सिंह चौहान, डीएफओ गौतम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज अहमद, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नवागत जिलाधिकारी के प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि जनता को शीघ्र न्याय मिल सके।



