ककरुआ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर ग्रामीण व प्रशासन आमने सामने

ललितपुर जिले के ग्राम ककरुआ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को पार्क में स्थापित कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन व अहिरवार समाज के लोग आमने सामने आ गए है , जहां 5 दिन पहले अहिरवार के समाज के लोग ने बाबा साहब की मूर्ति के लिए आरक्षित की गई भूमि पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मूर्ति रखवा दी गई है , बिना परमशीन मूर्ति रखे जाने की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मूर्ति को वहां से उठाने के लिए ग्रामीणों से कहा है , लेकिन ग्रामीणों ने मूर्ति उठाने से इनकार करते हुए परमीशन दिलाए जाने की मांग कर डाली , यही नहीं मूर्ति की सुरक्षा के लिए ग्रामीण रात रात भर जाकर पहरा दे रहे है ,
ग्राम ककरुआ के अहिरवार समाज के अनेक लोग ग्राम प्रधान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कराए जाने की परमीशन दिलाए जाने की मांग की है । अहिरवार समाज के लोगो ने बताया कि ग्राम ककरूवा में आराजी संख्या 582 , 10 रकवा 0.202 हैक्टेयर भूमि भीमराव अम्बेडकर पार्क हेतु सुरक्षित है कि गांव वाले अपनी आस्था के अनुसार भूमि में डां भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करना चाहते है, उनके द्वारा प्रतिमा मंगा ली गयी है जो पार्क में रखी हुयी है जिसे स्थापित करने के लिए परमीशन दी जाए ।



