उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर संजय सिंह बुंदेला सहित तीन पर गैंगस्टर एक्ट में की कार्यवाही

ललितपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय एक कुख्यात गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने गैंग लीडर संजय सिंह बुंदेला पुत्र ऊदल सिंह निवासी ग्राम सिरोनकलां थाना जखौरा तथा उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपियों पर आरोप है कि वे आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देते हैं, जिससे आम जनता में भय और आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।



