उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
दोस्त ने की 32 हजार रुपये की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

ललितपुर। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पीड़ित सत्यम शंकर कुशवाहा की तहरीर पर उसके दोस्त आकाश कंचन (कुशवाहा) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 19 मई से 11 जून के बीच पीड़ित के यूपीआई खाते से बिना अनुमति लगभग 32,000 रुपये स्थानांतरित किए। 16 जून को यह मामला सामने आया। जब पीड़ित ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने इंकार कर दिया और अगले दिन अपने परिवार के साथ मिलने पर गाली-गलौज और धमकी दी।
न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने धारा 316, 318, 351(2) बीएनएस व धारा 66C, 66D आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



