उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

दुकान से उधार सामान ना देने पर दबंगों ने महिला के साथ गाली-गलौज मारपीट कर दी धमकी

सरेआम की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ उठाई कार्यवाही की मांग
ललितपुर। शहर के बाहर आरएमबी कॉलेज के पास स्थित काशीराम आवास कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने जब अपनी दुकान से दबंग बिपक्षियों को उधार सामान नहीं दिया, तब उन्होंने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उक्त घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई।
काशीराम कॉलोनी में रहने वाली रेखा पत्नी पूरनलाल ले सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि वह अपने ही घर के सामने एक छोटा सी किराने की दुकान रखकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। बताया गया है कि मोहल्ले में रहने वाले विपक्षी अन्नी एवं अर्पित पुत्रगण जय वाल्मीकि उसकी दुकान से समय-समय पर उधर सामान लेते रहते हैं और पैसा नहीं देते। 2 नवंबर को दोपहर करीब 2:00 बजे जब उसने विपक्षियों को उधार सामान देने से मना किया, तो उन्होंने एक राय कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जब दबंग बिपक्षी उसके साथ मारपीट कर रहे थे, तभी वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल किया, जो अभी भी उसके पास है। शिकायती पत्र के माध्यम से पीड़िता ने विपक्षियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *