मड़ावरा: पायल खरीदने आई महिला ने की ज्वेलर्स की दुकान से चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

मड़ावरा में जे के ज्वेलरी शोरूम पर चोरी की वारदात सामने आई है। पायल खरीदने के बहाने आई महिला ने अपने साथ आए एक पुरुष के साथ मिलकर बड़ी चालाकी से पायल का सेट चोरी कर लिया। यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार मड़ावरा के जे के ज्वेलरी सोने चांदी के शोरूम पर एक महिला पायल देखने के लिए पहुंची। पायल पसंद करते समय उसने एक पायल सेट को जानबूझकर कांच के काउंटर से नीचे गिरा दिया। जैसे ही दुकान संचालक का बेटा दूसरे पायल का भुगतान लेने में व्यस्त हुआ, महिला कुर्सी के बहाने नीचे झुकी और गिरी हुई पायल को अपने थैले में रखकर आराम से बाहर निकल गई।
बाद में जब पायल सेट की संख्या कम मिली तो शोरूम संचालक ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया जिसमें यह पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।
वीडियो ध्यान से देखें और सतर्क रहें।
चोरी कहीं भी, कभी भी हो सकती है। दुकानदार विशेष सावधानी रखें।



