शराब के नशे में युवक ने जूते का बनाया फंदा, लगा ली फांसी, हालत गंभीर

शराब के नशे में उठाया कदम, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर ललितपुर के मड़ावरा में रविवार देर शाम एक युवक ने फांसी लगाने का प्रयास किया। उसे पड़ोसियों ने फंदे से नीचे उतारा और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मड़ावरा ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मड़ावरा कस्बे के रावतपुरा निवासी सगीर (25) पुत्र चांदअली के साथ हुई। देर शाम शराब के नशे में उसने पुराना बाजार स्थित एक जैन मंदिर की निर्माणाधीन दीवार की लकड़ी के सहारे अपने जूते के फीते से फंदा बनाया और लटक गया।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने सगीर को फांसी लगाते देख लिया। उसने तुरंत उसके पैर पकड़े और शोर मचाया। अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर उसे फंदे से नीचे उतारा।
उसे आनन-फानन में मड़ावरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सगीर अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर का है और बताया जा रहा है कि वह शराब का आदी है। नशे की हालत में ही उसने यह कदम उठाया। फिलहाल, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।



