पुरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, सात घायल, दो की हालत गंभीर

ललितपुर। गिरार थाना क्षेत्र के ग्राम इकौना में सोमवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चल गए, जिससे दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना ग्राम इकौना के जूनियर हाईस्कूल के पास की है। प्रथम पक्ष से पहाड़ सिंह, मंगल लोधी एवं उनका पुत्र टिंकू लोधी जबकि दूसरे पक्ष से नथू, उनके बेटे रामू, लखन और पत्नी फूलन घायल हुए हैं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल पहाड़ सिंह ने बताया कि उनके चाचा मंगलसिंह भीकमपुर गांव से क्रिकेट मैच देखकर लौट रहे थे। इसी दौरान विपक्षियों ने घात लगाकर हमला किया। बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी मारा गया। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि पुरानी दुश्मनी के चलते उन पर हमला किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



