डीएम व एसपी ने देर रात किया शहर में पैदल भ्रमण, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का लिया जायजा, दुकानदारों से की स्वत: ही अतिक्रमण हटाने की अपील

ललितपुर। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सत्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शहर के विभिन्न मार्गों पर पैदल गश्त व भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यापारीगण एवं आमजन से संवाद कर सड़कों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटाने के लिए प्रेरित किया। व्यापारियों ने प्रशासन के इस अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और स्वयं अतिक्रमण हटाने की सहमति व्यक्त की।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली क्षेत्र में लगे पिकेट पॉइंट्स और डायल-112 वाहनों पर तैनात पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने दो व चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने निर्देशित किया कि थाना/चौकी प्रभारी एवं यातायात प्रभारी विशेष अभियान चलाकर सड़कों के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटवाएं, ताकि आमजन के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे दुकानदार एवं ठेला-रेहड़ी वाले अपने ठेले सड़क किनारे निर्धारित स्थानों पर लगाएं, जिससे यातायात में अवरोध न हो और व्यवस्था सुचारू बनी रहे। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री मो. मुश्ताक ने निर्देश दिए कि रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाया जाए तथा संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की नियमित जांच की जाए। दोनों अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अतिक्रमण मुक्त शहर अभियान में प्रशासन का सहयोग दें, ताकि ललितपुर को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित शहर बनाया जा सके।
				
					


