पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार — बोली “पति हर दिन करता है शारीरिक उत्पीड़न”

ललितपुर। जनपद के कोतवाली क्षेत्र से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां शादी के चार साल बाद एक महिला अपने ही पति की मारपीट और अत्याचार से त्रस्त होकर पुलिस की शरण में पहुंची। पीड़िता ने कोतवाली ललितपुर में पहुंचकर पति के खिलाफ जान से मारने की धमकी, गंभीर मारपीट और शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने अपने लिखित ज्ञापन में बताया कि उसका पति आए दिन बिना किसी कारण के लात-घूंसे और डंडों से मारपीट करता है, गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी देता है। उसने बताया कि बीते दिनों एक विवाद के दौरान पति ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसका हाथ भी टूट गया।
महिला ने कहा कि उसने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन पति के स्वभाव में कोई सुधार नहीं आया। जब हिंसा की हदें पार हो गईं तो मजबूर होकर उसने पुलिस से “मुझे बचा लो” की गुहार लगाई।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला का मेडिकल परीक्षण कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
👉 पुलिस का बयान:
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
👉 स्थानीय महिलाओं में आक्रोश:
घटना से क्षेत्र में महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि ऐसे उत्पीड़क पति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि कोई और महिला इस तरह की प्रताड़ना का शिकार न हो।
हाल ही में तोड़ा महिला का हाथ
पीड़िता पहुंची कोतवाली, दी तहरीर
पुलिस ने कराया मेडिकल, जांच में जुटी
				
					


