उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में दंबगो ने युवक के साथ मारपीट की बचाने आए मां भाई सहित चार लोगों के साथ भी की मारपीट, एक हालत गम्भीर
ललितपुर जिले के ग्राम रोंडा में दबंगो ने एक ही परिवार के मां बेटे सहित पांच लोगों के साथ मारपीट कर दी ,जिसके चलते एक युवक गम्भीर घायल हो गए ,उसे उपचार के लिए मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है ।घायल मोहन कुशवाहा ने बताया कि रात को वह भाई के साथ गांव में जा रहा था ,तभी रास्ते मे दबंगो ने मारपीट की ,बचाने आए मां व अन्य परिजनों के साथ मारपीट की ।




