बिरधा में नाबालिग लड़की को भगा कर ले जा रहे अन्य धर्म के युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा
बिरधा (ललितपुर) कस्बा बिरधा में सोमवार सुबह एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को धमका कर भगाने का मामला सामने आया है। जिसमें लड़की के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, किशोरी सुबह नौ बजे अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी कि सी एच सी बिरधा में एक युवक इस लड़की को बहला फुसलाकर डरा धमका रहा था और अपने साथ भागने का प्रयास कर रहा था कि लड़की ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया जिससे आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और आरोपी को बिरधा पुलिस के हवाले कर दिया जिस युवक की पहचान खरवाच पुरा महरौनी निवासी अरशद खान (19 वर्ष) पिता मुबारिक खान के रूप में हुई लड़की के परिजनों ने बताया कि महरौनी में हमारी रिश्तेदारी है अपने रिश्तेदारों के माध्यम से इसकी पहचान हुई थी। धीरे-धीरे युवक ने लड़की से बातचीत शुरू की और परेशान करने लगा ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार सुबह आरोपी युवक बिरधा पहुंचा और लड़की को धमकी देने लगा कि यदि वह उससे प्यार नहीं करेगी तो वह उसके घरवालों को गोली मार देगा। लड़की के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया। लड़के के पास से आपत्ति जनक चीजें मिली हैं
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक को अपने कब्जे में ले लिया। लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली ललितपुर में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला नाबालिग को धमकाने और बहलाने-फुसला कर भगाने का प्रयास प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




