युवक को लगा करंट , उपचार के दौरान हुई मौत

ललितपुर। थाना बानपुर के ग्राम वीर में भजन-कीर्तन कार्यक्रम के बाद साउंड सिस्टम निकालते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना बानपुर के ग्राम वीर निवासी 18 वर्षीय पुष्पेंद्र कुमार पुत्र सुक्का कुशवाहा साउंड सिस्टम चलाने का कार्य करता था। सोमवार को गांव में भजन-कीर्तन कार्यक्रम में उसने अपना साउंड सिस्टम लगाया था। देर शाम कार्यक्रम समाप्त होने पर वह साउंड सिस्टम खोल रहा था। इसी दौरान एम्प्लीफायर में करंट आने से पुष्पेंद्र उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा।
परिजन आनन-फानन में उसे बानपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टीकमगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि मृतक दो भाइयों में छोटा था और करीब सात माह पूर्व ही उसका विवाह हुआ था। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थानाध्यक्ष बानपुर अरुण तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना थाना स्तर पर प्राप्त नहीं हुई है।



