उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

श्रीबालाजी सरकार का सवामनी हवनोत्सव हुआ सम्पन्न

 

ललितपुर। तालाबपुरा डोंगडाघाट स्थित श्रीजुगल किशोर हवलदार बालाजी सरकार मन्दिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा पर हवनोत्सव एवं प्रसाद वितरण किया गया। कल एक दिन पूर्व 4 नवंबर को सर्वप्रथम सुंदरकांड किया गया। इसके बाद 5 नवंबर को सुबह हवनोत्सव किया गया, जिसमें विभिन्न जगह से आये श्रद्धालुजन ने अपनी अर्जियां लगाई गई। 32 सवामनी बालाजी सरकार को अर्पित की गई। बालाजी सरकार का नयनाभिराम श्रृंगार रूपेश शर्मा ने किया गया। हवन के मुख्य यजमान पं.अवध बिहारी चौबे बालाजी महाराज रहे। इस दौरान गुरू राजू महाराज ग्वालियर, आलोक राणा ग्वालियर, मुन्नू महाराज ग्वालियर, सुधात भार्गव, मब्बू महाराज गढ़ाकोटा, राजेन्द्र महाराज छतरपुर के अलावा मंदिर प्रबंधक पं.प्रियदर्शी शेखर, पं.दिनेश शर्मा, लोकेश शर्मा, प्रेम अग्रवाल, रामशरण अग्रवाल, जयप्रकाश सोनी, मुन्ना सोनी, नरेन्द्र साहू, रब्बू चौबे, रामशरण अग्रवाल, इमरत साहू, दिनेश साहू, ज्वाला पटेल, संतोष सोनी, पत्रकार दीपक सोनी, अरविन्द राजा, अशोक झा, भागचंद्र जैन, अजय साहू, चन्दू सोनी, मानू शर्मा, मुकेश कुमार सविता, डब्बू पटवा, भगवानदास साहू, रानू पटवा के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

ने शानदार प्रस्तुतियां दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *