गुजरात पुलिस की साइबर ठगी प्रकरण में वॉवी राजा से पूछताछ

ललितपुर। गुजरात राज्य के वडोदरा सिटी थाने में दर्ज एक साइबर ठगी प्रकरण की जांच के सिलसिले में वडोदरा साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह शोलंकी अपनी टीम के साथ बुधवार को ललितपुर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना देकर ग्राम खोखरा निवासी वॉवी राजा पुत्र शेर सिंह को हिरासत में लिया।
गुजरात पुलिस के अनुसार, एक महिला ने अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा मोबाइल फोन हैक कर उसके बैंक खाते से 7 लाख 99 हजार रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि ठगों ने तीन अलग खातों के माध्यम से पांच लाख रुपये वॉवी राजा के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे। पूछताछ में वॉवी राजा ने बताया कि उक्त राशि महाराष्ट्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके खाते में भेजी थी। इस पर गुजरात पुलिस आगे की जांच के लिए महाराष्ट्र रवाना हो गई। पूछताछ के बाद वॉवी राजा को कोतवाली पुलिस ने छोड़ दिया।



