ललितपुर जेल में बंद हत्यारोपी को मोबाइल व सिम पहुंचाने वाला युवक गिरफ्तार, प्रभारी जेल अधीक्षक सहित तीन निलंबित

ललितपुर। बागपत के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में ललितपुर जिला जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर बदमाश ज्ञानेन्द्र ढ़ाका के पास मोबाइल व सिम जेल अधिकारियों की जांच में बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने ज्ञानेन्द्र ढ़ाका के पास मोबाइल व सिम पहुंचाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कारागार मुख्यालय द्वारा लापरवाही पाए जाने के मामले में जिला कारागार के प्रभारी जेल अधीक्षक जीवन सिंह, उप कारापाल प्रिसं बाबू, जेल वार्डन आकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस मामले की जंाच डीआईजी जेल रेंज कानपुर को सौंपी गयी है। बता दें ललितपुर जेल में निरूद्व ज्ञानेन्द्र ढाका द्वारा दो दिन पहले बागपत के एक स्कूल के प्रबंधक को मोबाइल फोन पर धमकी देते हुए 20 लाख रूपए की रंगदारी मांगी गयी। न देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी दी गयी। इस मामले में ज्ञानेन्द्र ढाका पर बागपत में एफआईआर दर्ज हुयी है। वहीं ललितपुर में भी जेल अधीक्षक द्वारा ज्ञानेन्द्र ढाका पर मोबाइल रखने पर एफआईआर दर्ज की गयी है।



