उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर जेल से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले बंदी ज्ञानेंद्र ढाका को तन्हाई कोठरी में किया शिफ्ट

बागपत के स्कूल प्रबंधक को मोबाइल फोन कर मांगी 20 लाख की रंगदारी न देने बेटे की हत्या की दी धमकी,
मोबाइल फोन से बागपत जिले के स्कूल प्रबंधक कृष्णपाल सिंह से मांगी गई रंगदारी के बाद गुरुवार को ललितपुर में बंद बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका की तलाशी गुरुवार को ली गई तो उसके पास से मोबाइल व सिम बरामद हुई , यही नहीं मोबाइल व सिम बरामद होने के बाद ज्ञानेंद्र ढाका द्वारा गैंगस्टर में जेल बंद ललितपुर के मोहल्ला नदीपुरा निवासी धीरज अहिरवार के ऊपर नुकीली चम्मच से हमला कर दिया ,जिससे धीरज घायल हो गया । इस घटना क्रम बाद जेल प्रशासन द्वारा ज्ञानेंद्र ढाका को बैरक नम्बर दो से तन्हाई कोठरी में शिफ्ट कर दिया ।



