उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर जेल अपडेट: जेल में कैदी के पास मिले मोबाइल की जांच करने को डीआईजी जेल ललितपुर पहुंचे, जांच की शुरू

ललितपुर। जेल में बंद बागपत का अपराधी ज्ञानेन्द्र ढाका के पास मिले मोबाइल व सिम के मामले की जांच करने के लिए नियुक्त किए कानपुर परिक्षेत्र के डीआईजी शुक्रवार की शाम ललितपुर कारागार पहुंचे हैं, उन्होंने जांच शुरू कर दी है। जेल के अंदर मोबाइल पहुंचने के मामले में शुरूआती जांच में लापवरवाही पाए जाने पर प्रभारी जेल अधीक्षक, उप कारापाल, वार्डन सहित तीन को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद जिला जेल में नये जेलर के रूप में रामनरेश गौतम को तैनात किया गया है। उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इधर मोबाइल मिलने के बाद ज्ञानेन्द्र ढाका को तन्हाई कोठी में सिफ्ट कर दिया गया है।



