ई-रिक्शा की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

ललितपुर। थाना बानपुर क्षेत्र के ग्राम खाकरौन में एक वृद्ध महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खाकरौन निवासी 60 वर्षीय रूपा पत्नी स्वर्गीय दशईया अहिरवार बीते गुरुवार की शाम करीब छह बजे पैदल अपने घर जा रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि रूपा ई-रिक्शा के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना मृतका के परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, मृतका रूपा के चार पुत्र और एक पुत्री हैं।



